''मुआवज़ा'' शब्द का मतलब समझते हैं। मुआवज़ा उस रक़म या मदद को माना जाता है जो किसी को किसी तरह का नुकसान होने पर उसके नुकसान की भरपाई करने की लिए दी जाती है, इस रक़म या मदद से उस व्यक्ति के नुकसान को ख़त्म या कम किया जा सकता है। लेकिन क्या एक सैनिक जो देश के लिए शहीद हो गया है क्या उसके परिवार को सिर्फ़ आर्थिक सहायता देकर उस नुकसान की भरपाई होना मुमकिन है ? बिलकुल नहीं देश के एक जवान के खून की एक-एक बूँद अनमोल है, कुछ आर्थिक मदद तो क्या सारी दुनिया की दौलत मिलाकर देश पर उसकी शहादत का क़र्ज़ नहीं उतारा जा सकता।
Read More