विजय तेंडुलकर मूलतः मराठी के साहित्यकार हैं जिनका जन्म 7 जनवरी 1928 को हुआ. 19 मई 2008 को उनका अवसान हुआ। विजय तेंडुलकर ने लगभग 30 नाटकों तथा दो दर्जन एकांकियों की रचना की, जिनमें से अनेक आधुनिक भारतीय रंगमंच की क्लासिक कृतियों के रूप में शुमार होते हैं. उनके नाटकों में प्रमुख हैं- शांतता! कोर्ट चालू आहे (1967), सखाराम बाइंडर (1972), कमला (1981), कन्यादान (1983)। उनके नाटक ‘घासीराम कोतवाल’ (1972) की मूल मराठी और अनूदित रूप में देश और विदेश में 6 हज़ार से ज्यादा प्रस्तुतियाँ हो चुकी हैं। vijay tendulkar ke natak vani prakashan
Read More